विराट कोहली ने साझा किया अपनी सफलता का मंत्र

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुये कहा है कि मेहनत से सबकुछ संभव है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज़ में 2-0 से जीत दर्ज की थी। भारतीय क्रिकेटर ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी दो तस्वीरों को साझा करते हुये लिखा, एकाग्रता और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है, मेहनत करते रहिये। अपने अंदर भरोसा रखिये। आप सभी का दिन बहुत अच्छा हो।भारतीय कप्तान को उनकी फिटनेस के लिये जाना जाता है और उन्होंने ट्विटर पर अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुये दो तस्वीरें साझा की हैं जिसमें एक अंडर-19 टीम की है और उसमें वह काफी युवा लग रहे हैं जबकि दूसरी मौजूदा तस्वीर है। 29 वर्षीय क्रिकेटर की अगुवाई में भारतीय टीम ने विंडीज़ के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के दो मैचों को छह दिन में ही समाप्त कर क्लीन स्वीप कर ली। विराट एंड कंपनी अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में उतरेगी जबकि उसकी असली परीक्षा आस्ट्रेलिया का दौरा है।

Related posts

Leave a Comment