अजय कुमार भल्ला, भा0प्र0से0 सचिव(विद्युत) भारत सरकार द्वारा नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन का दौरा

झाकड़ी: एसजेवीएन लि0 के प्रतिष्ठित 1500मे0वा0 नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में दिनांक 19 अक्तूबर 2018 को अजय कुमार भल्ला, भा0प्र0से0 सचिव(विद्युत) भारत सरकार, दौरे पर आ रहे हैं । इस विज़िट के दौरान वह देश के सबसे बड़े इस नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के विभिन्न उपस्करों का सर्वांगीण आवश्यक निरीक्षण करेंगे । इस अवसर पर सचिव (विद्युत) महोदय, सर्जशाफ्ट क्षेत्र में स्थित निगम द्वारा दो करोड़ की लागत से नवनिर्मित 310 कि0वा0  क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण करेंगे, इसके अतिरिक्त बधाल क्षेत्र में प्रस्तावित 6 करोड़ रू0 की अनुमानित लागत से बनने वाले हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक क्षमता (एक मेगावाट क्षमता) के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे।इसके साथ-साथ निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए सायंकाल बेला में स्थानीय खेल मैदान, झाकड़ी में आयोजित किए जा रहे विजयदशमी पर्व के सुअवसर पर दशहरा-महोत्सव में भी भाग लेंगे ।दिनांक 20 अक्तूबर, 2018 को अजय कुमार भल्ला 412 मे0वा0 रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन व लुहरी हाइड्रो पावर परियोजना का निरीक्षण करते हुए अपने दौरे पर शिमला प्रस्थान करेंगे । उनके इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान निगम के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक नंद लाल शर्मा निदेशक मण्डल के सहयोगियों तथा अधिकारीवर्ग के साथ मौजूद रहेंगे ।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment