फ्रांस की टोटल और अडानी ग्रुप पार्टनरशिप में खोलेंगी पेट्रोल पंप

मुंबई। फ्रांस की ऑइल कंपनी टोटल ने इंडिया के पेट्रोल पंप सेक्टर में उतरने के लिए गौतम अडानी ग्रुप से समझौता किया है। उनकी 10 साल में 1,500 पेट्रोल पंप खोलने की योजना है। टोटल और अडानी ग्रुप मल्टी-एनर्जी ऑफरिंग्स पर काम करेंगी जिसमें लिच्फिाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) सहित पेट्रोल-डीजल को शामिल किया जाएगा। टोटल और अडानी ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर की डिटेल नहीं मिली है।टोटल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट एलएनजी कंपनी है, जबकि अडानी ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काफी मजबूत है। पार्टनरशिप में दोनों एक दूसरे की ताकत का मिलकर फायदा उठाने की कोशिश करेंगी। गौतम अडानी ने बताया, 100 साल पुरानी टोटल का कारोबार दुनिया के कई देशों में है। उन्हें मार्केट की समझ है और तालमेल से दोनों कंपनियों को फायदा होगा। इससे इकॉनमी और पब्लिक के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएट होगी। पार्टनरशिप के तहत धामरा पोर्ट के साथ कई रीगैसिफिकेशन टर्मिनल बनाए जाएंगे। टोटल और अडानी ग्रुप के जॉइंट स्टेटमेंट के मुताबिक उनकी पार्टनरशिप सरकार के एलएनजी को बढ़ावा देकर एनर्जी मिक्स को बेहतर बनाने की रणनीति से मेल खाती है। टोटल के चेयरमैन और सीईओ पैट्रिक ने कहा, दुनिया के बड़े देशों में भारत में एनर्जी की खपत अगले एक दशक में सबसे तेजी से बढ़ेगी। टोटल और अडानी की पार्टनरशिप के जरिए हम भारत के एनर्जी मिक्स को बेहतर करने में योगदान करना चाहते हैं। हम ग्राहकों को भरोसेमंद, किफायती और क्लीन एनर्जी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जॉइंट वेंचर में हाइवे और इंटरसिटी कनेक्शंस पर पेट्रोल पंप खोले जाएंगे। भारत में यह सेगमेंट सालाना 4 पर्सेंट की रफ्तार से बढ़ रहा है। यहां के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और मध्य वर्ग का तेजी से विस्तार हो रहा है। इन पंपों पर टोटल के ल्यूब्रिकेंट्स सहित सारे फ्यूल मिलेंगे। वहां दूसरे प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज भी ऑफर की जाएंगी।

Related posts

Leave a Comment