लखनऊ। एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकनकारी/जरी जरदोजी उत्पाद पर आधारित एक वृहद समिट का आयोजन 28 अक्टूबर को अवध शिल्प ग्राम लखनऊ में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। संयुक्त आयुक्त उद्योग पवन अग्रवाल ने बताया कि समिट में ओडीओपी उत्पाद पर आधारित प्रदर्शनी 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक टेक्निकल सेंशन, बायर सेलर मीट एवं विभिन्न योजनाओं के अर्न्तगत ओडीओपी योजना के लाभार्थियों को टूल किट तथा ओडीओपी के अर्न्तगत चयनित लाभार्थियों को 1000 करोड़ का ऋण वितरण भी किया जाना है। कार्यक्रम में उ.प्र. सरकार के विशिष्ट अतिथिगण एवं ओडीओपी उत्पाद से जुडे़ जनपद के लाभार्थियों, हस्तशिल्पियों/कारीगरों तथा उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति तक जनपद के लगभग 3000 से 3500 हस्तशिल्पी/लाभार्थी उपस्थित होगें, जिसमें महिलायें भी शामिल है।
लखनऊ में होगी चिकनकारी/जरी जरदोजी उत्पाद पर आधारित समिट
![](https://www.icnhindi.com/wp-content/uploads/2018/10/zar56.jpg)