रियाद। सऊदी अरब के सुल्तान और क्राउन प्रिंस ने इस्तांबुल में देश के वाणिज्यिक दूतावास में मारे गए पत्रकार जमाल खशोगी के बेटे के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने रविवार को कहा कि सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज और उनके बेटे मोहम्मद बिन सलमान ने खशोगी के बेटे सलाह जमाल को फोन कर उनसे सहानुभूति जताई।एसपीए द्वारा अलग से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सलाह ने सुल्तान का आभार जताया और क्राउन प्रिंस द्वारा फोन करने को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर ने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि क्राउन प्रिंस को खशोगी की मौत की कोई जानकारी नहीं थी।इस साक्षात्कार में अल-जुबेर ने खशोगी की मौत को एक भारी गलती करार देते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी सऊदी अरब पत्रकार खशोगी की मौत को एक बड़ी गलती करार दे चुका है। अल-जुबेर ने कहा कि सऊदी अरब पत्रकार की हत्या के मामले की जांच और असल वजह जानने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने यह भी कहा, हम हर एक पहलू को सामने लाएंगे। हम सभी तथ्यों को सामने रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही जिन्होंने यह हत्या की है उन्हें दंडित भी कराने के लिए हमारी प्रतिबद्धता है।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...