मामी 2018 में लघु फॉर्मेट्स को सम्मानित करने के लिए यामी गौतम ने शॉर्ट फिल्म सेक्शन के जूरी सदस्य के रूप में पदभार संभाला!

मुंबई: यामी गौतम निश्चित रूप से अत्यंत सफल हैं। वे अपनी अब तक की सबसे प्रत्याशित फिल्मों में से एक ‘उरी’ का प्रचार जल्द ही शुरू करने वाली हैं, इसके अलावा उन्हें अब भारत के प्रीमियर फिल्म फेस्टिवल, ‘द मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2018’ में भी शामिल किया गया है। सालाना स्तर पर विश्व के सर्वश्रेष्ठ सिनेमा को प्रदर्शित व संचित करने के लिए प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित मामी फेस्टिवल, अब एक ऐसा विशाल ईवेंट बन गया है जहां वैश्विक सिनेमा की जानी मानी हस्तियां विभिन्न रूपों और क्षमताओं में भाग लेती हैं।और इस साल अपने सम्मानित जूरी के एक सदस्य के रूप में मामी ने यामी गौतम को अपनी वार्षिक प्रत्याशित श्रेणी, भारतीय लघु फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए तैयार किया है। यह श्रेणी लघु फिल्म श्रेणी में उन निर्देशकों और फिल्म निर्माताओं के सर्वश्रेष्ठ कामों को सम्मानित करती है व मान्यता देती है, जिनके पास क्लासिक प्रारूप में दिखाने के लिए अद्वितीय कहानियां हैं।इसके बारे में बोलते हुए यामी ने कहा, “मामी हमारा अपना एक ऐसा प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल है जिसमें फिल्मों से जुड़ी प्रतिभाएं वर्ष दर वर्ष उपस्थित होती हैं। मैं इस विलक्षण वार्षिक सिनेमाई शो का हिस्सा बनते हुए अभिभूत हूं और उम्मीद करती हूं कि जूरी के तौर पर अपना फर्ज़ निभाने के अलावा अपने शहर में उत्कृष्ट वैश्विक सिनेमा का भी आनंद लूँ। “

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment