कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि मोदी सरकार में अधिकारी डरे हुए हैं। राज बब्बर ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। देश को बांटने की कोशिश की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 18 घंटे काम करने वाले ने देश को लूट लिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘सीबीआई निदेशक राफेल घोटाले की जांच करने के लिए कागजात इकट्ठा कर रहे थे इसलिए उन्हें हटा दिया गया। ये पूरी तरह असंवैधानिक है।’ आपको बता दें कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के देखते हुए पहले ही सीबीआई के लखनऊ कार्यालय पर जबरदस्त सुरक्षा तैनात कर दी गई थी। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे।बता दें कि कांग्रेस के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई ऑफिस के सामने भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। गौरतलब है कि सीबीआई मुख्यालय की अंदरुनी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीबीआई मुख्यालय की अंदरुनी लड़ाई जाहिर होने पर सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को केंद्र सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया। इसके बाद सीबीआइ के निदेशक और विशेष निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि निदेशक को छुट्टी पर भेजा जाना गलत है। सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को छ्ट्टी पर भेजे जाने के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश भर में सीबीआई के ऑफिस के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन करने का आवाह्न किया है।