ट्रंप ने ठुकराया गणतंत्र दिवस पर आने का न्योता

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गणतंत्र दिवस पर बतौर चीफ गेस्ट भारत आने के मोदी सरकार के न्योते को ठुकरा दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि इस पत्र में ट्रंप ने न आ सकने पर खेद जताया है। इसका कारण अमेरिका में कुछ राजनीतिक कार्यक्रम और ट्रंप का स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन है, जो 26 जनवरी से कुछ दिन पहले या ठीक उसके बाद निर्धारित हो सकता है। ट्रंप ने यह न्योता ऐसे समय पर ठुकराया है जब भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में तनाव आया है। इस तनाव की मुख्य वजह रूस के साथ भारत का रक्षा समझौता और ईरान से तेल का आयात है। बता दें कि भारतीय पक्ष को ट्रंप के आने के उम्मीद इसलिए अधिक थी क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन के बावजूद 2015 में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया था। भारत में अगले साल मई तक होने वाले लोकसभा चुनाव भी दौरा रद्द होने का कारण हो सकते हैं।जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने उन्हें फरवरी में आने का न्योता दिया था लेकिन अमेरिका ने उसे स्वीकार नहीं किया। दरअसल, एनडीए सरकार अपने अंतिम साल में है और भारत में मई तक चुनाव हो सकते हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप ने इसी को देखते हुए भारत का न्योता ठुकराया है।

Related posts

Leave a Comment