दिवाली पर बंपर बोनस: डायमंड किंग ढोलकिया ने 600 कर्मचारियों को बांटी कार, 900 को दी एफडी

सूरत। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हीरा कारोबारी और हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का खास तोहफा दिया है। गुरुवार को ढोलकिया ने 600 कर्मचारियों को कार और 900 कर्मचारियों को तोहफे में एफडी दी। डायमंड किंग ने सूरत में अपने कर्मचारियों को यह गिफ्ट दिया। वहीं उनकी कंपनी के चार कर्मचारियों को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ से यह तोहफा मिला।बता दें कि हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन सावजी ढोलकिया वर्ष 2011 से लगातार अपनी कंपनियों के कर्मचारियों को हर दिवाली पर इसी तरह के खास तोहफे से नवाजते आए हैं। गुरुवार को एक बार उन्होंने अपने कर्मचारियों को इस खास तोहफे से नवाजा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ढोलकिया की कंपनी के 5000 कर्मचारियों को संबोधित किया।पीएम मोदी ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए ढोलकिया के इस नेक प्रयास की सराहना की। इस दौरान पीएम ने कहा कि उनकी सरकार जूलरी सेक्टर को और मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठा रही है। इस दौरान उन्होंने ढोलकिया और उनकी टीम से 100 गांवों को 2022 से पहले डिजिटल बनाने की भी अपील की। ढोलिकिया ने बताया कि लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत इस वर्ष 1500 कर्मचारी चयनित हुए हैं। इसमें से 600 कर्मचारियों ने गिफ्ट के रूप में कार पर सहमति दी जबकि 900 कर्मचारियों ने बैंक में एफडी की मांग की थी।पिछले महीने ही ढोलकिया ने अपने तीन कर्मचारियों को (जिन्होंने नौकरी के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं) मर्सेडीज बेंज गिफ्ट की थी कार की चाबियां गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों से कर्मचारियों को दिलाई गईं। 1 करोड़ रुपये की कीमत की जीएल फॉर्मेटिक मॉडल वाली कारें इन कर्मचारियों को बतौर सरप्राइज गिफ्ट दी गई थीं बता दें कि ढोलकिया 2011 से हर साल कर्मचारियों को इसी तरह के दिवाली बोनस देते रहे हैं। 2015 में उनकी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर 491 कार और 200 फ्लैट बांटे थे। 2014 में भी कंपनी ने कर्मचारियों के बीच इन्सेंटिव के तौर पर 50 करोड़ रुपये बांटे थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment