नई दिल्ली। पूरा देश आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती मना रहा है। दिल्ली में सुबह गृह मंत्री राजनाथ सिंह और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। बड़ी संख्या में लोग इस दौड़ में शामिल हुए। पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जफर इकबाल, पांच बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, जिमनास्टिक और ओलिंपिक मेडलिस्ट दीपा करमाकर भी मौजूद रहे। उधर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नै में रन फॉर यूनिटी में शामिल हुईं।आज गुजरात में सरदार पटेल की बहुचर्चित प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का अनावरण भी हुआ। 182 मीटर ऊंची इस विशाल प्रतिमा (दुनिया में सबसे ऊंची) का अनावरण खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इससे पहले सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...