स्टैचू ऑफ यूनिटी: पीएम मोदी ने किया वैली ऑफ फ्लावर का उद्घाटन

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रथम गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में बनाई गई दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी का अनावरण कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम ने सरदार पटेल की प्रतिमा के ठीक सामने बने वैली ऑफ फ्लावर का भी उद्घाटन किया है। 250 एकड़ में फूलों की यह घाटी इस जगह को और खूबसूरत बना देती है।स्टैचू ऑफ यूनिटी को और खूबसूरत बनाने और अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए करीब 250 एकड़ में फूलों की यह घाटी तैयार की गई है। बताया जाता है कि इसमें 100 से ज्यादा तरह के पौधे लगा गए हैं। साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए खास तौर पर टेंट सिटी भी बनाई गई है।वैली ऑफ फ्लावर को आज के जमाने के ट्रेंड के हिसाब से सेल्फी पॉइंट के रूप में भी विकसित किया गया है। बताया जा रहा है कि स्टैचू ऑफ यूनिटी के आसपास बने खास पॉइंट्स में से यह सेल्फी पॉइंट भी एक है। खुद पीएम मोदी जब अनावरण के लिए यहां पहुंचे तो इस खूबसूरत फूलों की घाटी को निहारते रह गए।बताया जा रहा है कि वैली ऑफ फ्लावर में कई दुर्लभ पौधे हैं, जिनकी काफी कम प्रजातियां अब देश में बची हुई हैं। यही वजह है कि माना जा रहा है कि सरदार पटेल की प्रतिमा के साथ ही यह जगह भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करेगी।बता दें कि स्टैचू ऑफ यूनिटी का अनावरण कार्यक्रम बेहद भव्य होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रतिमा के अनावरण के बाद वायु सेना के तीन विमान वहां उड़ान भरेंगे और केसरिया, सफेद और हरे रंग से आसमान में तिरंगा उकेरेंगे। पटेल की प्रतिमा के पास मोदी वॉल ऑफ यूनिटी का भी उद्घाटन करेंगे। उस समय तीन जगुआर लड़ाकू विमान काफी नीचे से उड़ान भरते हुए जाएंगे।

Related posts