स्वदेश निर्मित बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल परिक्षण

नई दिल्ली। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम भारत की स्वदेश निर्मित बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का रात्रि परीक्षण फिर से सफल रहा है। करीब 1000 किलोग्राम हथियार लेकर 700 किलोमीटर तक हमला करने में सक्षम अग्नि मिसाइल का तीसरा उड़ान परीक्षण स्थानीय रेंज पर मंगलवार रात में करीब 8 बजे किया गया।रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह परीक्षण सेना की तरफ से यूजर ट्रायल के तहत किए जा रहे हैं। सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का यह परीक्षण सामरिक सैन्य कमांड (एसएफसी) की तरफ से अपनी समय-समय पर प्रशिक्षण गतिविधि के तहत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर किया गया। इसके पहले भी अप्रैल 2014 में 700 किमी की रेंज के लिए इसका परिक्षण किया गया था। अग्नि 1 मिसाइल को भारत की डिफेन्स रिसर्च और डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन द्वारा विकसित किया गया है और पहली बार इसका परिक्षण जनवरी 2002 में किया गया था।

Related posts

Leave a Comment