त्यौहारों में अपने घरों से दूर रहने वालों के लिए है ये अब तक का सबसे बेहतरीन गीत अभिषेक अरुण की आवाज़ में छठ का ये गीत सुनकर आप भी हो जाएंगे भावुक

“हमरो के घरे पहुँचाई द..”

 

छपरा : वैसे तो कई सारे गीत बनते हैं छठ पूजा में लेकिन इस बार छठ पूजा में एक ऐसा गीत सामने आने वाला है जो अपने आप मे खास है । एक नए प्रयोग के रूप में शहर के ही अभिषेक अरुण ने अपनी आवाज़ में इस छठ के गीत को लिखा भी है और गाया भी है , साथ ही पूरे वीडियो के निर्देशक भी अभिषेक अरुण ही हैं ।
अभिषेक कहते हैं कि “हमरो के घरे पहुँचाई द..” गीत जब वो लिख रहे तो तब उनके मन बस एक ही भावना थी कि “हम सभी घरों से बाहर जाते हैं कमाने के लिए , घरों के लिए कुछ करने के लिए , लेकिन काम के धुन में त्योहार और पर्व के समय चाह के भी व्यक्ति अपने घर नहीं जा पाता , अपने बचपन के साथियों के साथ त्योहार में शरीक नही हो पाता । कहीं न कहीं ये हमारे जीवन से ली गयी कहानी है जो इस गीत में मैंने दिखाने की कोशिश की है । “
गीत संगीत जी बात करें तो ये एक बड़ा प्रयोग है , जिसमे फ्यूज़न है , पारंपरिक और आधुनिकता का । जो एक अलग तरह का माहौल बनाएगा । संगीत निर्देशन किया है बनारस के ही पिता पुत्र के जोड़ी , अजय त्रिपाठी और अप्रतिम त्रिपाठी ने । साउंड रिकार्डिस्ट हैं अजय तिवारी । गाने के वीडियो की बात करें तो छपरा के ही दो युवा कलाकार हैं , पंकज  कृपा और प्रदीप पांडेय जिन्होंने अपने प्रशंसनीय अभिनय से गाने की आत्मा के साथ न्याय करते हुए देखने वालों की भावनाओं को छुएगा । दृश्यों को बख़ूबी कैमरे में उतारने का काम किया है शक्ति डॉस ने । वीडियो की कहानी लिखी है आकाश अरुण ने ।
फ्रेमज़ोमेनिया के बैनर तले इस गाने को 3 नवम्बर को इसके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जा रहा है ।  पूरे प्रोजेक्ट के डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने सभी से इस गीत को सुनने का विशेष आग्रह किया है ताकी देश विदेश में बैठे हमारे बिहारी भाई बंधु को इस त्योहार में मानसिक रूप से जोड़ा जा सके और ये भी कहा है कि गाना अगर अच्छा लगे तो उसे अपने बिहारी सगे संबंधियों को शेयर करें जो बाहर रहते हों ।
महत्त्वपूर्ण बात ये है कि इस पूरे प्रोजेक्ट में किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया है , टीम के सदस्यों ने अपने ही जेब खर्च से इस पूरे गाने को बनाया है । सदस्यों में सुशांत सिंह (तकनीशियन), आकाश कपूर(कैमरा असिस्टेन्ट), राहुल (प्रोडक्शन कॉर्डिनेटर) आदि ने सराहनीय काम किया है । विशेष धन्यवाद में सिने कलाकार अखिलेंद्र मिश्र, पशुपति नाथ अरुण , धीरज मिश्र, रितेश सिंह , सुशील कुमार , अश्विनी शुक्ल , लोक गायिका देवी आदि ।

Related posts

Leave a Comment