इटली में बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 29

रोम। इटली के सिलिसी शहर में 12 और लोगों की मौत हो जाने के बाद बाढ़ से मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। गृह मंत्री माट्टियो सालविनी ने यह जानकारी दी है।सालविनी ने एक बयान जारी कर कहा कि सिलिसी में कल रात दो परिवारों के बारह लोग घर में भोजन कर रहे थे और इसी दौरान पास की नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण ये लोग बह गए। इन लोगों के शव गोताखोरों ने बरामद कर लिए हैं और इनमें एक वर्ष और तीन वर्ष के बच्चे भी हैं। पिछले एक हफ्ते से तेज हवाओं औश्र भारी बारिश के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं और इससे वेनिस तथा वेनटो शहरो को अरबों यूरो का नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा भूस्खलन से अनेक गांवो का सपर्क भी कट गया है।इटलीी की नागरिक सुरक्षा एजेंसी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और ट्वीटर के जरिए चेतावनी जारी कर रही है। राहत एवं बचाव काम में रेड क्रास के कार्यकर्ता लगेेे हुुए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment