नई दिल्ली। आरबीआई, सीबीआई के साथ खींचतान के बाद केंद्र सरकार को अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट कलीजियम की ओर से जजों की नियुक्ति की सिफारिश को लेकर कुछ नामों पर कानून मंत्रालय के मंजूरी नहीं देने का मामला केंद्र सरकार में उच्च स्तर पर उठाया है। मंत्रालय ने हाल में कलीजियम की तरफ से हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए भेजे गए कम से कम 12 प्रस्तावों में ऐसा किया है। यह जानकारी विश्वस्त सूत्रों से मिली है।जजों की नियुक्ति की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट का कलीजियम करता है। उसे ये नाम देशभर के हाई कोर्ट से मिलते हैं। समुचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद कलीजियम ये नाम सरकार के पास भेजता है ताकि नियुक्ति का आदेश जारी हो सके। हाई कोर्ट के लिए जज उम्मीदवारों के नाम भेजने से पहले कलीजियम उनके मेरिट, ईमानदारी और कैंडिडेट्स के बारे में आईबी की रिपोर्ट पर विचार करता है। जानकारों के मुताबिक, कलीजियम के भेजे गए नामों में से चुनिंदा पर मुहर लगाकर मंत्रालय जजों की नियुक्ति के कलीजियम के अधिकार को छीन रहा है। वह जजों की सीनियरिटी से भी छेड़छाड़ कर रहा है। जस्टिस के एम जोसफ के साथ ऐसा ही हुआ था। कानून मंत्रालय ने उनकी सीनियरिटी जस्टिस इंदु मल्होत्रा, जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस विनीत शरण से कम कर दी।10 जनवरी को कलीजियम ने जस्टिस के. एम. जोसफ और सीनियर एडवोकेट इंदु मल्होत्रा की सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति की सिफारिश की थी। कानून मंत्रालय ने जस्टिस इंदु मल्होत्रा का नाम अलग कर दिया, जो उस समय सीनियर एडवोकेट थीं और उन्हें अप्रैल में पद की शपथ दिलाई गई। दूसरी तरफ, जस्टिस जोसफ की नियुक्ति में देरी हुई और उन्हें अगस्त में जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस विनीत शरण के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज की शपथ दिलाई गई। इससे वह सीनियरिटी में उनसे नीचे चले गए।एक उच्चस्तरीय सूत्र ने बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट की सिफारिशों के साथ ऐसा करना गंभीर चिंता का विषय है और सीजेआई ने इसे प्रधानमंत्री के सामने उठाया है।जस्टिस गोगोई के नेतृत्व में कलीजियम उस लिस्ट की भी समीक्षा करने जा रहा है, जिनकी नियुक्ति की सिफारिश की गई थी, लेकिन मंत्रालय ने उस पर मंजूरी नहीं दी थी। इनमें से कई नाम कलीजियम ने दोबारा सरकार के पास भेजे, लेकिन अब तक वे पेंडिंग हैं। कलीजियम इनकी भी समीक्षा करेगा। सूत्रों ने बताया कि जस्टिस कृष्ण भट के मामले की भी दिवाली के बाद समीक्षा होगी।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं... -
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट...