नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रोनिक्स ने त्योहारी सीजन में ऑफर्स कैंपेन नए इंडिया की दीवाली पेश किया है, जिसके तहत छूट के साथ ही कैशबैक और आकर्षक ईएमआई की पेशकश की गई है। एलजी स्मार्ट टीवी की खरीद पर आकर्षक कैशबैक का ऑफर है। कंपनी ने बयान में कहा कि ऑफर्स कैंपेन में चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 17.5 प्रतिशत कैशबैक, उत्पादों पर विस्तारित वारंटी, फ्लैट पैनल टीवी की खरीदारी के लिए 1,999 रुपये का भुगतान करने पर 1,999 रुपये की आकर्षक ईएमआई, यूएचडी टीवी के चुनिंदा मॉडलों पर 29,990 रुपये का साउंड बार, चुनिंदा साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर के साथ 45 लीटर बेडरूम रेफ्रिजरेटर और कई अन्य रोचक ऑफर शामिल हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किम कि वान ने कहा, हमने हमेशा अपने ग्राहकों के लिए बेजोड़, खोजपरक पेशकश करने का प्रयत्न किया है और नये इंडिया की दिवाली के तहत त्योहारी ऑफर्स इसी दिशा में एक कदम है। हमें उम्मीद है कि खरीदारी के इस महोत्सव से हमारे ग्राहकों को कम से कम दामों पर हमारे उत्पादों का अनुभव मिलेगा और वह टेक्नोलॉजी में नवीनतम खोज का अनुभव ले सकेंगे।
Related posts
-
मानव -उत्थान बना जिनका दिव्य युग-धर्म
चन्द्रकान्त पाराशर (वरिष्ठ एसोसिएट एडिटर) ICN GROUP खनेरी,शिमला हिल्स: ऋषि -सत्ताओं की विशेष कृपा का पात्र... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट... -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: उच्च रक्तचाप और योग
नितिन कुमार ’हिन्दुस्तानी’ 21 वीं सदी के वर्तमान परिवेष में मानव जाति में उच्च रक्तचाप एक...