अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने कहा कि वह हर किसी व्यक्ति में नृत्य के प्रति जुनून और इसकी अभिव्यक्ति को देखना चाहती हैं।
माधुरी अपने ऑनलाइन डांस प्लेटफॉर्म डांस विद माधुरी (डीडब्ल्यूएम) के जरिए यह काम कर रही हैं। वह भारती एयरटेल के साथ साझेदारी में एयरटेल डिजिटल टीवी पर लेट्स डांस नामक नृत्य चैनल लॉन्च करने जा रही हैं।माधुरी ने एक बयान में कहा, डांस विद माधुरी को लेकर हमारा दृष्टिकोण हर एक शख्स में नृत्य के प्रति जुनून और अभिव्यक्ति को देखना है। उन्होंने कहा, एयरटेल डिजिटल टीवी की पहुंच के जरिए हमें विश्वास है कि लाखों लोग अपने लिविंग रूम में रहकर सही तरह से नृत्य करना सीख सकेंगे। मैं इसे शुरू करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं।इस चैनल पर बिना विज्ञापन के 150 घंटों में 170 से अधिक नृत्य की कक्षाएं आयोजित होंगी। इस चैनल पर माधुरी के साथ ही कई नृत्य निर्देशक भी लोगों को नृत्य की बारीकियां सिखाते नजर आएंगे।