नई दिल्ली। अगले साल फरवरी तक का इंतजार कीजिए, लंबे इंतजार के बाद खुले सिग्नेचर ब्रिज से आपको पूरी दिल्ली का नजारा होने लगेगा। कुतुब मीनार से डबल ऊंचाई यानी 154 मीटर ऊंचे सिग्नेचर ब्रिज पॉइंट से आपको दिल्ली का 360 डिग्री वाला पैनारॉमिक व्यू मिलेगा। यह मुमकिन होगा ब्रिज के पायलॉन के टॉप पर बनाए गए स्टील और ग्लास बॉक्स से, यहीं से आप दिल्ली को देख सकेंगे।रविवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्रिज का उद्घाटन कर दिया और सोमवार से यह आम जनता के लिए खोल दिया गया लेकिन ग्लास ऑब्जर्वेशन डेक का काम अभी अंडर कंस्ट्रक्शन ही है। इसे पूरा होने में करीब 3 महीने का और वक्त लगेगा। यानी आपको 2019 की फरवरी तक का इंतजार करना होगा। बता दें कि इस प्रॉजेक्ट का काम दिल्ली टूरिजम ऐंड ट्रांसपोर्टेशन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के जिम्मे है। इस प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे एक अधिकारी ने बताया, ऑब्जर्वेशन डेक की हर साइड से पूरी दिल्ली का व्यू मिलेगा, जो चारों तरफ से शीशे से ढका होगा। लोग दिल्ली के नजारे का आनंद ले सकते हैं और यहां सेल्फी ले सकते हैं। हालांकि यह बॉक्स मोटे शीशे से तैयार किया जाएगा, लेकिन इसका पैटर्न मिश्रित होगा, जिसमें मोर के छोटे पंखों का टच होगा। अधिकारी ने बताया, ग्लास बॉक्स को ऐसा मिश्रित पैटर्न देने के पीछे समानता का लक्ष्य था। अगर ऐसा लुक नहीं दिया जाता तो लगता 22 मीटर का बॉक्स पायलॉन से बिल्कुल अलग है।इस पैटर्न में जगह-जगह क्लियर ग्लास छोड़े गए हैं, जहां से लोग तस्वीरें ले सकते हैं। 500 एमएम के स्लॉट्स दिए गए हैं, ताकि नजारे देखने में विजिटर्स को सहूलियत हो। अधिकारी ने आगे बताया कि फ्लोर को हलके लेकिन मजबूत स्टील से तैयार किया गया है। डेक पर एक समय में करीब 50 लोग आ सकते हैं। पायलॉन का आकार बूमरैंग की तरह है और बीच में मुड़ा हुआ है। ऑब्जर्वेशन डेक को कवर करने लिए जो शीशा इस्तेमाल किया जा रहा है, वह 86 मील प्रति घंटे की रफ्तार की हवा को झेल सकता है। अगर इसमें कोई क्रैक आता है, यह टूटकर गिरेगा नहीं क्योंकि इसे लैमिनेट किया गया है।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...