छत्तीसगढ़ में सरकार आई तो किसानों का कर्ज होगा माफ: राहुल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में जन घोषणा पत्र जारी किया.किसानों का कर्जा माफ- सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में भी रैली की. यहां उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो नक्सलियों की बात तो करते हैं लेकिन किसानों की चिंता नहीं करते।राहुल ने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो पंजाब और कर्नाटक की तरह यहां भी क़र्ज़ माफ़ करेगी।छत्तीसगढ में 12 नवम्बर को पहले चरण का मतदान होना है।आज राहुल गाधी और प्रधानमंत्री मोदी ने इस राज्य में रैली की।आज से राहुल दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रोड शो किया।.राहुल को देखने के लिए सड़के के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।कई लोग फूल बरसाकर उनका स्वागत करते दिखे।15 सालों से राज्य की सत्ता के बाहर कांग्रेस पार्टी पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले अपना जनघोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफी, शराबबंदी और रोजगार को प्रमुखता से शामिल किया गया है।राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने राफेल विमान सौदा, नोटबंदी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार और चिटफंट मुद्दे पर रमन सिंह सरकार को घेरा है।राहुल ने नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर कहा कि यह पूरी तरह से फेल योजना साबित हुई। सरकार  ने लोगों को लाइन में लगा दिया। राहुल ने कहा कि हर गरीब व्यक्ति, आदिवासी, महिलाएं बैंक के बाहर लाइन में लगी थी। इससे क्या हासिल हुआ।

Related posts

Leave a Comment