लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी हवाई अड्डे पर एक दिन में यात्रियों की संख्या 10 हजार से अधिक हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मिली इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। ज्ञातव्य है कि 10 नवम्बर, 2018 को वाराणसी हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों की संख्या 4,863 तथा यहां से प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या 5,174 रही। इस प्रकार इस हवाई अड्डे से एक दिन में कुल 10,037 यात्रियों ने हवाई सेवा का लाभ प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार कनेक्टिविटी बढ़ाने को प्राथमिकता दे रही है। प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के आम नागरिक के लिए हवाई यात्रा सुलभ हो। इसे ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार ने ‘उड़ान’ योजना संचालित की है, जिसके माध्यम से छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न हवाई अड्डों के विकास के साथ-साथ कुशीनगर तथा जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के निर्माण कार्य को गति दी गई है।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...