अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा की शूटिंग रविवार से शुरू हो गई है। फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए अश्विनी तिवारी ने लिखा, सीधे रास्ते में सपनों की ओर प्तपंगा।
फिल्म की कहानी कबड्डी खिलाडिय़ों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और जस्सी गिल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भोपाल में हो रही है।यह पहला मौका है जब कंगना, रिचा, जस्सी और नीना गुप्ता किसी फिल्म में साथ काम करेंगे। अश्विनी ने इससे पहले बरेली की बर्फी और नील बटे सन्नाटा जैसी सफल और सराहनीय फिल्मों का निर्देशन किया है।पंगा को लेकर फिल्म की पूरी टीम काफी एक्साइटेड है। कंगना इन दिनों मणिकर्णिका की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी दौरान खबरें आई कि कंगना का झगड़ा फिल्म के निर्देशक कृष के साथ हो गया। बाद में साथी ऐक्टर सोनू सूद के साथ भी कंगना की अनबन हो गई, जिसके बाद सोनू फिल्म से अलग भी हो गए।