राष्ट्रगान के दौरान बेहोश हुई बच्ची, हरमनप्रीत ने उठाया गोद में

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 ग्रुप-बी के एक हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसके बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस ने न्यू जीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाली हरमन को इस घटना के बाद ह्यूमन बीइंग करार दिया है।दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच से पहले राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान एक बच्ची, जो कस्कट थी, मैदान में ही गिरने लगी, जिसे कप्तान हरमन ने राष्ट्रगान खत्म होने तक संभाले रखा। वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रगान समाप्त होते ही उन्होंने बच्ची को गोद में उठा लिया और ऑफिशल्स के पास ले गईं। उनके इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।उल्लेखनीय है कि मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 7 विकेट पर 133 रन बनाए, जो उसका भारत के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक स्कोर भी है। जवाब में भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान मिताली राज (56) के जोरदार अर्धशतक के बदौलत 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर 137 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। मिताली ने अपनी शानदार पारी में 47 गेंद खेलीं और 7 चौके लगाए। उनके अलावा ओपनर स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों में 26 रन की पारी खेली।वेस्ट इंडीज की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नमेंट में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत थी, जबकि पाकिस्तान की लगातारी दूसरी हार। भारत ने अपने पहले मैच में न्यू जीलैंड की मजबूत टीम को हराया था। इस मैच में हरमन ने रेकॉर्ड शतक बनाया था। टी-20 इंटरनैशनल में वह शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।

Related posts

Leave a Comment