आज तमिलनाडु और पुडुचेरी पहुंचेगा चक्रवाती तूफान गाजा, स्कूल-कॉलेज बंद

चेन्नई। दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की तरफ बढ़ रहे गाजा चक्रवाती तूफान को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खतरे को भांपते हुए सरकार ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही सभी स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है।तमिलनाडु के कडलूर और पंबन में गुरुवार को चक्रवाती तूफान गाजा के आने की संभावना के चलते एहतियातन यह कदम उठाए गए हैं। कडलूर और रामेश्वरम में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा किसी विपरीत परिस्थिति से निपटने की तैयारियों को प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है। बचाव और राहत कार्य के मद्देनजर राज्य सरकार की तरफ से पर्याप्त संख्या में राहत कैंपों की व्यवस्था कर दी गई है।चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 80 से 90 किमी प्रति घंटे हो सकती है जिसके बाद भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि इस तूफान के पहले दक्षिण तटीय आन्ध्र प्रदेश पहुंचने की आशंका थी जो अचानक तमिलनाडु के इलाकों की ओर सोमवार को मुड़ गया। इस बीच डिजास्टर मैनेजमेंट के विशेष अधिकारी गगनदीप सिंह का कहना है कि गाजा चक्रवात के गुरुवार रात को तट से टकराने की संभावना है। उन्होंने कहा, ऐसी उम्मीद है कि गाजा आज देर रात तटीय इलाकों से टकराएगा। इसके नागपट्टनम जिले के कुडालूर के दक्षिणी इलाके में पहुंचने की संभावना है। लोगों को अच्छी तरह तैयार रहना चाहिए। राहत और बचाव के लिए सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है।

Related posts

Leave a Comment