नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप के मामले की चर्चित वकील दीपिका सिंह राजावत को पीडि़ता की फैमिली ने हटा दिया है। बच्ची के पिता ने पठानकोट कोर्ट में वकील दीपिका सिंह राजावत को केस से हटाने का आवेदन दिया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि राजावत ने परिवार की तरफ से पीडि़ता का केस लडऩे के लिए पहल की थी, जिसके बाद वह एक नैशनल सिलेब्रिटी बन गई थीं। परिवार का कहना है कि वह राजावत को उनकी ओर से जान के खतरे का हवाला देने, केस में कम रुचि लेने और अदालत में न आने के चलते हटा रहे हैं।परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि पीडि़ता के घरवाले दीपिका की आत्ममुग्धता से काफी आहत थे। इसलिए उन्होंने राजावत को केस से हटाने का फैसला लिया है। एक सूत्र ने बताया, वह केस पर ध्यान नहीं दे रही थीं बल्कि खुद को न्याय के लिए धर्मयोद्धा साबित करने में जुटी थीं। जब इस केस की वैधताओं के बारे पूछा गया तो वह बिल्कुल अनजान थीं। वह केस के लिए मुश्किल से ही कोर्ट रूम में आती थीं और दावा करती हैं कि उनके जीवन को खतरा है।बता दें कि इसी साल जनवरी में एक 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की चार्जशीट में सामने आया था कि जम्मू के हिंदू बहुल इलाके से मुस्लिम आबादी को खदेडऩे के लिए बच्ची की नृशंस हत्या की गई थी। इसके बाद पूरे देश में इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा फूटा था। परिवार के एक मित्र ने कहा, पीडि़ता के पिता ने बताया कि वकील दीपिका सिंह राजावत कोर्ट में दो या तीन बार ही आई हैं। उनका कहना है कि उनकी जान को खतरा है, लेकिन उन्होंने परिवार को अपने दावे के कोई सबूत नहीं दिए हैं। बच्ची के परिवार वाले पहले से ही अपनी बेटी के साथ हुई घटना से टूट चुके हैं। इसके बाद वकील उनकी बेटी के रेप और हत्या के नाम पर अपनी पब्लिसिटी कर रही हैं।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...