नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर को लेकर पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग भी बताया। उन्होंने कहा कि बात तो ठीक कही उन्होंने, वे पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे तो कश्मीर क्या संभालेंगे। इस दौरान गृह मंत्री ने दो टूक कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। गृह मंत्री एक कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।इससे पहले सोशल मीडिया पर अफरीदी के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान अपने चार प्रांतों की तो ठीक से सुरक्षा कर नहीं पा रहा है, वह कश्मीर का क्या हित कर पाएगा। गौरतलब है कि अफरीदी ने इसके अलावा कश्मीर को एक अलग देश बनाने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा, पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए। आप इंडिया को भी मत दो। पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए। कश्मीर को अपने में रहने दो। कश्मीर अलग मुल्क बने। कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहे और जो इंसान मर रहे हैं, कम से कम वो तो ना मरें।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...