सिंगापुर। प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हमलों का उद्गम स्थल करार देते हुए आज कहा कि वहां हाल में हुए चुनाव में मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल लोगों का राजनीतिक प्रक्रिया की मुख्यधारा में आना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय है। मोदी ने यह बात अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइकल रिचर्ड पेंस के साथ यहां एक बैठक में कही।विदेश सचिव विजय गोखले ने दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के ब्यौरे की जानकारी संवाददाताओं को देते हुए बताया कि दोनों नेताओं के बीच विभिन्न द्विपक्षीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई। दोनों ने अतंरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा की और इस संदर्भ में पेंस ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की दसवीं बरसी का उल्लेख किया।प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हमलों के तार किसी न किसी रुप में अंतत: एक स्त्रोत या उदगम स्थल से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हाल में हुए चुनावों में मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल लोगों का राजनीतिक प्रक्रिया की मुख्यधारा में आना सिर्फ भारत और अमेरिका ही नहीं पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय है। अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए चल रहे सहयोग की सराहना की। गोखले ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया। इसके अलावा हाल में भारत में आयोजित टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक के नतीजों पर भी बात हुई तथा दोनों ने इसकी सराहना की।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...