भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे। घोषणापत्र में पार्टी का खासकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों और किसानों पर विशेष ध्यान है।बीजेपी ने कहा है कि वे हर साल दस लाख रोजगार देंगे और स्वरोजगार के अवसर पैदा करेंगे। दूसरी तरफ, 12वीं में 75 परसेंट लाने वाली बच्चियों को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।महिला ग्रामीण आईटी केन्द्र भी बनाए जाएंगे।ऐसा पहली बार हुआ, जब भाजपा ने महिलाओं के लिए अलग से मेनिफेस्टो जारी किया।महिलाओं के लिए जो अलग से दृष्टि पत्र जारी हुआ है, उसमें सीएम शिवराज सिंह ने ये ऐलान किया कि महिलाओं के स्व सहायता समूह को बढ़ावा दिया जाएगा। हालांकि इसको भी पार्टी ने घोषणा पत्र नहीं बल्कि ‘नाऱी शक्ति संकल्प पत्र’ नाम दिया। इसमें महिला सुरक्षा, शिक्षा और उत्थान पर जोर दिया गया है।
मध्य प्रदेश घोषणापत्र: बीजेपी हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार, 12वीं में 75 परसेंट लाने वाली बच्चियों को मुफ्त स्कूटी
