अमृतसर में ग्रेनेड हमले के बाद जालंधर पुलिस अलर्ट, चलाया चैकिंग अभियान

जालंधर। अमृतसर के राजासंसी में स्थित निरंकारी सत्संग भवन में हुए ग्रेनेड हमले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए। वहीं इल हमले के पास पंजाब सहित आसपास के राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इस दौरान जालंधर में भी पुलिस ने सर्च आप्रेशन चलाया। जालंधर पुलिस ने निरंकारी भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। इस दौरान विभिन्न नाकों पर पुलिस ने वाहनों की चैकिंग की। गौर हो कि पंजाब में आतंकी जाकिर मूसा और उसके साथियों के किसी बड़े वारदात की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट किया गया था। बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना हो जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ी करती है।

Related posts

Leave a Comment