अभिनेत्री श्रद्धा कपूर डेंगू से उबरने के बाद काम पर लौट आईं हैं। श्रद्धा ने उन फिल्म की टीमों का उनकी स्थिति समझने और धैर्य रखने के लिए शुक्रिया अदा किया है जिनकी वह मौजूदा समय में शूटिंग कर रही हैं।
श्रद्धा ने सोमवार सुबह ट्वीट कर कहा, डेंगू से उबरने के बाद मैं शूट पर लौट आईं हूं। मैं केवल यह साझा करना चाहती हूं कि मैं बहुत आभारी हूं। मेरा परिवार, प्रियजन मेरी ताकत रहे हैं जिन्होंने मुझे इस बीमारी से उबरने के लिए साथ और ताकत दी।श्रद्धा (31) ने कहा कि वह इस दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की हैं जिसे जीवन के हर पल प्यार, देखभाल और सहानुभूति मिलती रहती है। उन्होंने कहा, मेरी स्थिति समझने और धैर्य रखने के लिए उन फिल्मों की टीमों का बहुत धन्यवाद जिनका मैं वर्तमान में हिस्सा हूं। प्यार और अंतहीन समर्थन देने के लिए मेरे शुभचिंतकों और प्रशंसकों का शुक्रिया। श्रद्धा पिछले माह बैडमिंटन चैंपियन सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग के दौरान डेंगू से पीडि़त हो गईं थीं। श्रद्धा दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी की आगामी फिल्म छिछोरे की भी शूटिंग कर रही हैं।