बिजबेहरा में मुठभेड़ में मारे गए 6 आतंकी, ऑपरेशन जारी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ऑपरेशन ऑलआउट के तहत बिजबेहरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए हैं। अभी इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है जिसके चलते इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। बिजबेहरा के सेकिपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट्स मिलने के बाद सुरक्षाबलों के साथ यह मुठभेड़ शुरू हुई।फिलहाल अभी मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। इससे पहले कुलगाम में सेना के आरआर कैंप पर गुरुवार सुबह आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था।इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की लेकिन तब भी आतंकी भागने में कामयाब रहे। वहीं मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के 4 आतंकी मारे गए थे। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया था।

Related posts

Leave a Comment