डॉ. प्रांजल अग्रवाल, एसोसिएट एडिटर-ICN
लखनऊ : शुक्रवार 23 नवम्बर 2018, रिवर बैंक कॉलोनी, लखनऊ स्तिथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ शाखा (आई.एम.ऐ. भवन) में उत्तर प्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 83 वें वार्षिक अधिवेशन की पूर्व संध्या पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया | इस मौके पर आई.एम.ऐ. भवन को नए रंगों और झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया | पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और तहसीलों से चिकित्सकों का जमावड़ा भारी मात्रा में आई.एम.ऐ. भवन में लगा | आई.एम.ऐ. लखनऊ के अध्यक्ष डॉ सूर्य कान्त, सचिव डॉ. जे.डी. रावत सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी मेहमान चिकित्सकों का गर्म-जोशी से फूल मालाएं इत्यादि पहना कर एवं गले लगा कर स्वागत किया |
आई.एम.ऐ. लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पी.के. गुप्ता के मुताबिक़ लखनऊ आई.एम.ऐ. के लिए बहुत गर्व का समय है क्यूंकि जहाँ एक तरफ लखनऊ को कई वर्षों बाद उत्तर प्रदेश आई.एम.ऐ. का वार्षिक अधिवेशन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, वहीं शनिवार को आयोजित होने वाले इस वार्षिक अधिवेशन में लखनऊ के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. ए.एम. खान की उत्तर प्रदेश आई.एम.ऐ. के अध्यक्ष पद की ताजपोशी की जायेगी |
आई.एम.ऐ. लखनऊ के प्रवक्ता डॉ. सुमीत सेठ ने बताया की राणा प्रताप मार्ग स्तिथ होटल फार्च्यून बी.बी.डी. में जहाँ शनिवार 24 नवम्बर 2018 की सुबह से दोपहर तक चिकित्सकों के ज्ञान वर्धन हेतु सतत चिकित्सा शिक्षा (सी.एम.ई.) का आयोजन किया गया है, वहीं शाम को सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एन.बी.आर.आई में आयोजित किये जायेंगे | उन्होंने बताया की दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों से चिकित्सक लखनऊ पहुँच चुके हैं | उन्होंने बताया की आई.एम.ऐ. लखनऊ शाखा ने सभी चिकित्सकों की नवाबों के शहर में मेहमान-नवाजी के सभी बंदोबस्त किये हैं |
इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधीर ढाकरे, प्रदेश महासचिव डॉ. राजेश सिंह, डॉ. ए.एम. खान, डॉ. ऐ.पी. सिंह, आई.एम.ऐ. लखनऊ अध्यक्ष डॉ. सूर्य कांत, सचिव डॉ. जे.डी. रावत, पूर्व अध्यक्ष डॉ. पी.के. गुप्ता, डॉ. वारिजा सेठ, डॉ, सुमीत सेठ, डॉ. प्रांजल अग्रवाल व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे |