फ़्रेंडलीज़ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। तहज़ीब के शहर लखनऊ में प्रतिभाओं को आगे लाने हेतु दो अग्रणी संस्थाओं (प्रतिष्ठा क्लब वेंचर्स एवं मीरिश हाउस) द्वारा एक सामूहिक प्रयास उस वक्त देखने को मिला जब मीरीश हाउस के संस्थापक विशाल ठाकुर द्वारा रचित किताब मां का विमोचन कार्यक्रम 24 नवंबर को आयोजित हुआ|

इसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश हुए जिसमें बहुत से युवाओं ने भाग लिया। विशाल ठाकुर ने बताया लखनऊ की तहजीब हमारे युवा भूलते जा रहे हैं इसलिए यह छोटा सा नजराना उनकी तरफ से लखनऊ को तोहफा है।

इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बचों द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाला कार्यक्रम पेश किया गया जिसमे हारमोनियम, तबला, ड्रम, बांसुरी की जुगलबंदी तो थी ही, साथ ही साथ गजल,भरतनाट्यम, कथक नृत्य भी प्रस्तुत किया गए। अलग-अलग थीम पर आधारित फैशन शो ने लोगों को बांधे रखा|

इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख समाजसेवी, फिल्म कलाकार, आर.जे. के अलावा आई.सी.एन. के एडिटर इन चीफ डॉ शाह अयाज़ सिद्दीकी, सीनियर एग्जेक्युटिव एडिटर तरुण प्रकाश, एग्जेक्युटिव एडीटर सत्येंद्र कुमार सिंह, एसोसिएट एडिटर अखिल आनंद, अस्सिटेंट एडिटर अमरेश सिंह भी उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment