निकारागुआ की उपराष्ट्रपति पर लगा अमेरिकी प्रतिबंध

वाशिंगटन।अमेरिका ने निकारागुआ की उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो पर भ्रष्टाचार एवं मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के आरोप में प्रतिबंध लगा दिया है। रोसारियो निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की पत्नी हैं।बीबीसी के मुताबिक, अमेरिका का मानना है कि रोसारियो पर एक युवा संगठन को प्रभावित कनरे का आरोप है। यह संगठन हत्याओं में संलिप्त है। इन प्रतिबंधों के तहत अमेरिका के लोगों, बैंकों और अन्य इकाइयों पर निकारागुआ के इस जोड़े से किसी भी तरह के लेनदेन की मनाही है।अमेरिकी वित्त विभाग ने मंगलवार को कहा कि वह रोसारियो को दंडित करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी एक नए कार्यकारी आदेश का इस्तेमाल कर रहे हैं।निकारागुआ के इस जोड़े के सुरक्षा सलाहकार, रोसारियो की सहायक नेस्टर मोनकैडा लाउ पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment