नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में एक दिसम्बर से प्लेसमेंट सीजन शुरू होगा। इसमें देश और विदेश की लगभग 350 से अधिक कंपनियां छात्रों को भर्ती का मौका देंगी। इस साल आईआईटी में ऑफर के साथ आने वाली कंपनियों की संख्या पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातक होने वाले छात्रों के पास कैंपस प्लेसमेंट के दौरान पर्याप्त विकल्प होंगे, क्योंकि भर्ती करने वाली कंपनियों के पास अब तक 500 से ज्यादा नौकरी प्रोफाइल उपलब्ध हैं। आईआईटी दिल्ली की प्रशिक्षण और नियुक्ति (टीएंडपी) इकाई के प्रमुख प्रोफेसर एस धर्मराज ने जानकारी दी कि आईआईटी दिल्ली की ओर से हम सभी भर्ती करने वालों का स्वागत करते हैं और पारस्परिक रूप से पुरस्कृत रिश्ते की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2018 से मई 2019 तक चलने वाले इस प्लेसमेंट में बड़ी संख्या में छात्रों को कंपनियों में मौके मिलने की उम्मीद है। आईआईटी दिल्ली के छात्रों को नौकरियों की पेशकश करने वाली विदेशी कंपनियों में मुख्य रूप से यूरोपीय क्षेत्र, जापान, कोरिया, सिंगापुर, ताइवान, यूएस आदि से हैं।
Related posts
-
आधुनिक मीडिया में समय की प्रतिबद्धता जरूरीः डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी
अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को आधुनिक मीडिया... -
होम्योपैथिक डाक्टर अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
भोपाल: विषय- दिनांक 29-09-2023 से प्रदेश के शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...