हाईकोर्ट में तीन नए जजों ने कार्यभार संभाला

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में तीन नए जजों ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन ने उन्हें शपथ दिलाई। चीफ जस्टिस कोर्ट में हुए कार्यक्रम में न्यायमूर्ति एनएस धानिक, न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे व रविन्द्र मैठाणी को शपथ दिलाई गई। रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत ने भारत सरकार के नोटिफिकेशन का वाचन किया। इसके बाद उत्तराखंड के राज्यपाल के शपथ ग्रहण के निर्देश का वाचन किया गया। इसमें चीफ जस्टिस को शपथ दिलाने की अनुमति दी गई थी। इस मौके पर न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया, न्यायमूर्ति आलोक सिंह, न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, न्यायमूर्ति शारद शर्मा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पीसी पंत, हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बीसी कांडपाल, न्यायमूर्ति मो.इरशाद हुसैन, न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी, एडवोकेट जनरल एसएन बाबुलकर, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष ललित बेलवाल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता व नए जजों के परिजन मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment