ऐसा भी वक्त गुजारा जब स्कूल की फीस नहीं दे सकती थी: मुक्ति मोहन

एक बहन मशहूर बॉलिवडु प्लेबैक सिंगर नीति मोहन और दूसरी डांसर शक्ति मोहन, तो भला तीसरी बहन कैसे पीछे रह सकती थी।
दिल्ली की टैलंटेड मोहन सिस्टर्स में से एक मुक्ति मोहन इन दिनों थिअटर पर फोकस कर रही हैं। वह डांस शो की विनर भी रह चुकी हैं और सिंगिंग रिऐलिटी शो की होस्ट भी। इतना ही नहीं वह ब्लड ब्रदर्स, साहेब बीवी और गैंगस्टर, हेट स्टोरी जैसी फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं।मुझे थिअटर करने में ज्यादा मजा आता है। मैंने टीवी शो की ऐंकरिंग भी की है जिसमें 18 घंटों तक शूट चलता था, लेकिन थिअटर से मुझे एनर्जी मिलती है। 3 साल पहले मैंने मुंबई में थिअटर वर्कशॉप की थी। फिर हम चार लोगों ने ग्रुप बना लिया। हाल में ही दिल्ली में कई प्ले किए हैं। हैबिटेट सेंटर में ओल्ड वर्ल्ड थिअटर फेस्टिवल में वन नाइट ओनली, उसके बाद द जेंटलमेंस क्लब। थिअटर करते हुए मैं बहुत सीख रही हूं। इसलिए इसमें मजा आता है। हाल के नाटक में मैंने एक ऐसा किरदार निभाया जिसमें मर्द औरत हो जाता है, औरत मर्द हो जाती है। तब सीखा कि ऐसा नहीं है कि गुस्सा करता है तो मर्द है और औरत हैं तो ही रोएंगी। यह व्यक्तित्व बदलने वाला अनुभव था। आवाज का उतार-चढ़ाव सीखने को मिला। वैसे बचपन से ही मैं बहुत गपोड़ी हूं। मम्मी-पापा ने शायद तभी सोच लिया था कि इसे थिअटर में पहुंचना चाहिए। तो मैं थिअटर में पहुंच ही गई। दरअसल मुझे कहानी कहने की आदत है। मुझे अच्छा लगता है लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना।सारी बहनों ने हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की है। पहले हम रोते थे कि हॉस्टल नहीं जाना फिर आदत पड़ गई। दरअसल पापा सोचते थे कि दिल्ली शहर में चार बेटियों की देखरेख कैसे करेंगे? हम वेस्ट दिल्ली के रोहिणी में रहते थे। बड़े होकर पता चला कि उन्हें जिस चीज का डर था यानी हमारी सेफ्टी आदि की फिक्र, पैरंट्स ने उससे हमें बचा भी लिया, हम बड़े हो गए और बाकी लड़कियों की तरह कुछ झेलना नहीं पड़ा। पापा ने हम बहनों को बहुत स्ट्रॉन्ग बना दिया है। पिलानी में गर्ल्स हॉस्टल में रहते हुए मैंने 98.8 पर्सेंट नंबर लेकर स्कूल टॉप किया। उसकी वजह यह भी रही कि एक वक्त ऐसा था जब मेरे पापा हमारी फीस भरने की हालत में नहीं थे। वह सीए हैं लेकिन तब वक्त ऐसा गुजरा है, मैंने फीस देने के लिए स्कॉलरशिप हासिल की। बाद में मैंने मुंबई में सेंट जेवियर्स कॉलेज से साइकॉलजी की पढ़ाई की है।

Related posts