मुझे स्टार किड बिल्कुल न कहें: सारा अली खान

फिल्म केदारनाथ की अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि उनके नाम के पहले या उनकी पहचान बताने के लिए उनके पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह का नाम न बताया जाए। उन्हें स्टार किड शब्द बिल्कुल नहीं पसंद है।
सारा की मानें तो उनकी अपनी एक पहचान है, लेकिन जब लोग बार-बार स्टार किड सारा अली खान कहते हैं तो उनकी अपनी पहचान कहीं दब जाती है। अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी सारा ने हमसे हुई बातचीत में अपनी फिल्म, करियर और सोशल प्रेशर पर बात की।सारा कहती हैं, सच कहूं तो फिल्मों में काम करना है, यह तय नहीं था, बल्कि मेरी यह तैयारी थी कि कोई फिल्म मेकर मुझे देखे और मेरे पास आए। बचपन से ऐक्टर बनना चाहती थी, जब पढ़ाई करके वापस लौटी तो इस ख्वाब को लेकर और भी गंभीर हो गई। जब गंभीरता और सच्चाई से सोचा तो खुद को पता चल गया कि मुझे फिल्मों में ही काम करना है। फिर इस बात के इंतजार में थी कि कोई मुझे फिल्म में काम करने का मौका दे, इसी दौरान केदारनाथ की कहानी मेरे पास आई और मेरा करियर शुरू हुआ। सारा कहती हैं, आज का समय ऐसा है कि कोई भी विषय फिल्म की सफलता के लिए सुरक्षित है, ऐसा नहीं है। सफलता तभी सुरक्षित होगी, जब एक अच्छी कहानी को इमानदारी और मेहनत से बनाया जाएगा। अब जैसे मैं आपसे बात कर रही हूं, मैं पिछले कई घंटों से बातचीत कर रही हूं, अब अगर आपसे बातचीत के दौरान मैं थकान और इंटरव्यू में रूचि नहीं दिखाऊंगी तो यह इंटरव्यू कहीं नहीं जाएगा। इसलिए इमानदारी और सच्चाई सबसे जरूरी चीज है। केदारनाथ एक सेफ फिल्म सिर्फ इसलिए नहीं होगी क्योंकि वह एक लवस्टोरी है, बल्कि इसे सेफ बनाती है… हमारी मेहनत, इमानदारी और सच्चाई।

Related posts