बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर वेब सीरीज में काम करना चाहती है। करीना वेब सीरीज में काम करने के लिए तैयार हैं। करीना ने इसके लिये एक शर्त रखी है।
करीना का कहना है कि वह वेब सीरीज में तभी काम करेंगी। यदि वह प्रोजेक्ट उनके पति सैफ अली खान की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की तरह बेहतरीन हुआ।करीना से जब पूछा गया कि क्या वह वेब सीरीज में काम करना चाहती हैं। करीना ने सवाल के जवाब में कहा कि यदि कंटेट सेक्रेड गेम्स की तरह अद्भुत है। मैं जरूर काम करूंगी। करीना ने सेक्रेड गेम्स की प्रशंसा करते हुए इसके कंटेट के लिए इसे पाथ ब्रेकिंग शो करार दिया।करीना ने कहा , मुझे नहीं लगता कि सैफ को फिल्म के लिए कभी इस तरह से प्रशंसा मिली है, जिस तरह सीरीज के लिए मिली है।भारत में इस तरह के बोल्ड विषय पर पहले काम नहीं किया गया।