पीएम थेरेसा मे ने संसद में हासिल किया विश्वास मत

लंदन। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने भारी मतों के अंतर से बुधवार को विश्वास मत जीत लिया। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर स्थानीय समय के अनुसार शाम बजे गुप्त मतदान शुरू हुआ और दो घंटे बाद रात आठ बजे समाप्त हुआ। इस दौरान 317 सांसदों में से 200 सांसदों ने सुश्री मे के पक्ष में मतदान किया और उन्हें पार्टी का नेता बने रहने का समर्थन किया। 1922 समिति (कंजर्वेटिव पार्टी के निजी सदस्यों की समिति) के प्रमुख ग्राहम ब्रैडी ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, संसदीय दल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मे को नेता बने रहने में विश्वास जताया है।  उल्लेखनीय है कि कंजर्वेटिव पार्टी के 48 सांसदों ने सुश्री मे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। अगर सुश्री मे अविश्वास प्रस्ताव हार जाती, तो उन्हें पार्टी की नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ता।

Related posts

Leave a Comment