रामपुर बुशहर। विद्युत मंत्रालय (भारत सरकार) पावर स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में 24वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम शतरंज प्रतियोगिता में वीरवार तक तीन मैच हुए। शुरूआत दौर में निप्पकों ने अंतिम चरण में एनएचपीसी को मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा तीन मुकाबले में पोस्को ने पीएफसी को मात देकर छह अंक हासिल किए।अंतिम चरण में पोस्को की टीम और एनएचपीसी के टीम को छह-छह अंक होने केबाद टाईब्रेक करने के बाद एनएचपीसी को दूसरा और पोस्को को तीसरा स्थान हासिल हुआ वहीं तीसरी टीम टीएचडीसी को टाईब्रेक के बाद चौथे स्थान पर रही जबकि महिला टीम के मुकाबलों में प्रावर ग्रिड की टीम ने अपने दो मैच जीत कर पहला स्थान और होस्ट एसजेवीएन की महिला टीम ने एनएचपीसी को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा एनएचपीसी की महिला टीम तीसरे स्थान पर रही।परियोजना स्थल झाकडी में आयोजित इस शंतरंज प्रतियोगितामें पुरूष वर्ग में ५४ खिलाडी और महिला वर्ग में १२ खिलाडी भाग ले रहे। जो अपना हुनर दिखा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जनसंपर्क अपर महाप्रबंधक चंद्रकांत पाराशर ने बताया कि सभी प्रतिभागी टीमों में टूर्नामेंट को लेकर भरपूर उत्साह और उमंग का माहौल है। इस प्रतियोगिता का समापन १४ दिसंबर को शाम तक समापन किया जाएगा।
Related posts
-
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...