नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन झाकड़ी में आयोजित 24वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम शतरंज प्रतियोगिता में निपको-टीम शीर्ष पर

झाकड़ी: 15 दिसम्बर 2018 विद्युत मंत्रालय भारत सरकार पावर स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में 24वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 से 14 दिसम्बर 2018 तक नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में किया गया । इसका शुभारम्भ संजीव सूद परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस द्वारा आर0एल0नेगी परियोजना प्रमुख लुहरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट एवं सुरेश ठाकुर परियोजना प्रमुख रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। तीन दिन तक चली इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की कुल 11 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान सभी पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उत्कृष्ट खेल-भावना को उजागर किया ।

टीम मुकाबलों में निपको की टीम ने एनएचपीसी टीम के साथ अंतिम ड्रा खेलकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जबकि पोस्को की टीम ने पीएफसी की टीम को 6 अंक से हराकर अंतिम राऊण्ड में पोस्को और एनएचपीसी की टीम 6-6 अंक बराबर हासिल करने पर Tie-Break का इस्तेमाल किया गया जिसमें Tie-Break में अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर एनएचपीसी की टीम को द्वितीय और पोस्को की टीम को तृतीय स्थान मिला जबकि 6 अंक हासिल करने वाली तीसरी टीम टीएचडीसी Tie-Break में पिछड़ कर चौथे स्थान पर खिसक गई हिमाचल प्रदेश शतरंज फेडरेशन के मान्यता प्राप्त निर्णायकगणों की समिति में सीताराम मुख्य निर्णायक पंकज वर्मा एवं एन0एस0गुलेरिया द्वारा सभी निर्णय सर्वसम्मति से स्विस लीग प्रणाली आधार पर दिए गए । हिला टीम मुकाबलों में पावर ग्रिड की टीम ने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर प्रथम स्थान, जबकि होस्ट एसजेवीएन की महिला टीम ने एनएचपीसी को हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं एनएचपीएस की टीम तीसरे स्थान पर रहीं ।

पुरूष एकल मुकाबलों में निपको के खिलाड़ी मंताधन चन्द्रा ने प्रथम] टीएचडीसी के खिलाड़ी एस0के0भूखंडी ने द्वितीय एवं सीईए के जी0मेहदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं महिला एकल मुकाबलों में पावरग्रिड का वर्चस्व रहा जिसमें कमलेश स्नेहा एवं वनिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इस प्रकार तीन-दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन दिनांक 14 दिसम्बर 2018 को परियोजना प्रमुख संजीव सूद द्वारा आर0एल0नेगी एंव सुरेश ठाकुर की सादर उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उन्होंने सभी महिला एवं पुरूष खिलाडियों से उम्दा प्रदर्शन एवं खेल-भावना को बरकरार रखने के लिए सभी को बधाई दी एवं सभी विजेता टीमों को ट्राफी एवं व्यक्तिगत मेडल प्रदान कर उनकी हौंसला अफजाही की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सभी वरिष्ठ कार्यपालकगण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment