नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के पहले उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 68वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया, महान सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करता हूं। उनके विचार, समृद्ध कार्य और भारत की एकता के प्रति मजबूत प्रयास भारतीयों की पीढिय़ों को प्रेरित करते हैं। कांग्रेस पार्टी ने भी पटेल को याद किया। इसने एक ट्वीट में कहा, सरदार वल्लभाई पटेल, जिन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है, स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधान मंत्री थे। आगे कहा, कांग्रेस पार्टी के एक वफादार नेता, उन्होंने बहादुरी से अंग्रेजों से लड़ाई की और देश को एकजुट करने के लिए अथक रूप से काम किया। हम उनके साहस को सलाम करते हैं और आज उनका सम्मान करते हैं। छोटी रियासतों का विलय करके देश को एकजुट करने में अपने योगदान के लिए पहचाने जाने वाले वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को उनका निधन हो गया।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...