रजनीकांत, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 ने संजू और रेस 3 को पछाड़ते हुए साल 2018 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बन गई है।
ऐसा करने वाली यह पहली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 600 करोड़ की कमाई कर ली है। इस लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंचने के लिए फिल्म ने संजू, बागी 2, एवेंजर और ब्लैक पैंथर जैसी फिल्मों को पछाड़ा है।बता दें कि, फिल्म 2.0 29 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इसे बनाने का बजट ही 500 करोड़ से ज्यादा है। फिल्म में रजनीकांत चिट्टी के रोल में हैं जो दुनिया को विलन से बचाता है। वहीं अक्षय कुमार इस फिल्म में विलन के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।