बुडापेस्ट। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शुक्रवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों तथा पुलिसकर्मियों के हिंसक झड़पें हुईं, जिसके कारण 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि संसद के सामने कुछ हजार लोगों ने विपक्षी नेताओं का भाषण सुना और फिर रैली शुरू कर दी। प्रदर्शनकारी हंगरी की संसद द्वारा बुधवार को पास किये गए दो विवादास्पद कानूनों का विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि हंगरी की संसद ने बुधवार को दो कानून पास किये हैं। पहला श्रम कानून, जिसके तहत साल में तीन सौ से चार सौ घंटे कार्य अवधि से अधिक समय तक काम करने का प्रावधान है तथा नई प्रशासनिक न्यायिक प्रणाली का निर्माण, जो न्यायपालिका की स्वतंत्रता में बाधा डालेगी। प्रदर्शनकारियों ने कम मजदूरी, सरकारी सदस्यों के भ्रष्टाचार और पक्षपातपूर्ण सार्वजनिक मीडिया के विरोध में नारे लगाए और संसद की सीढिय़ों पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर, बोतल और अन्य वस्तुओं को फेंका, जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने 51 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...