कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा को रथ यात्रा निकालने की अनुमति देने के उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश के फैसले पर कलकत्ता उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने रोक लगा दी है।कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने रथ यात्रा की अनुमति को रद्द कर दिया है। गुरुवार को एकल बेंच ने भाजपा को तीन रथ यात्रा की इजाजत दी थी।पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में भाजपा के ‘रथ यात्रा’ कार्यक्रम की इजाजत देने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ के आदेश को शुक्रवार को खंड पीठ में चुनौती दी थी।बता दें कि बीजेपी की 2019 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में रथ यात्रा निकालने की योजना है।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उत्तर बंगाल के कूच बिहार से इस यात्रा को सात दिसंबर को हरी झंडी दिखानी थी। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि भाजपा रथ यात्रा के माध्यम से राज्य में अशांति फैलाने का काम कर रही है।
Related posts
-
कुशल मध्य प्रदेश: मंत्री गौतम टेटवाल के नेतृत्व में भोपाल का संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क बना रहा है नए कीर्तिमान
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री... -
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन...