कलकत्ता हाईकोर्ट ने BJP की रथ यात्रा पर लगाई रोक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा को रथ यात्रा निकालने की अनुमति देने के उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश के फैसले पर कलकत्ता उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने रोक लगा दी है।कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने रथ यात्रा की अनुमति को रद्द कर दिया है। गुरुवार को एकल बेंच ने भाजपा को तीन रथ यात्रा की इजाजत दी थी।पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में भाजपा के ‘रथ यात्रा’ कार्यक्रम की इजाजत देने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ के आदेश को शुक्रवार को खंड पीठ में चुनौती दी थी।बता दें कि बीजेपी की 2019 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्‍य में रथ यात्रा निकालने की योजना है।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उत्तर बंगाल के कूच बिहार से इस यात्रा को सात दिसंबर को हरी झंडी दिखानी थी। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि भाजपा रथ यात्रा के माध्यम से राज्य में अशांति फैलाने का काम कर रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment