नई दिल्ली। क्रिसमस के मौके पर संसद के दोनों सदनों में तीन दिन का अवकाश रहेगा। क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को पहले से ही अवकाश घोषित था। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज सभा की सहमति से 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को भी अवकाश की घोषणा की। इससे पहले राज्यसभा में 19 दिसंबर को ही सभापति एम. वेंकैया नायडू ने 24 और 26 दिसंबर को अवकाश होने की घोषणा कर दी थी।एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही जब शुरू हुई तो जरूरी कागजात सभा पटल पर रखे जाने के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कई सदस्यों ने यह माँग की है कि 24 और 26 दिसंबर को सदन की बैठक न हो। इस पर अध्यक्ष ने सभा से उसकी सहमति माँगी और सदस्यों के सहमत होने पर 24 और 26 दिसंबर को सदन में अवकाश की घोषणा कर दी। इस प्रकार अब सदन की अगली बैठक गुरुवार 27 दिसंबर को होगी।
Related posts
-
कुशल मध्य प्रदेश: मंत्री गौतम टेटवाल के नेतृत्व में भोपाल का संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क बना रहा है नए कीर्तिमान
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री... -
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन...