उपचुनाव की नतीजे: गुजरात के जसदन में बीजेपी की जीत, झारखंड के कोलेबेरा में कांग्रेस आगे

नई दिल्ली। गुजरात के जसदन और झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार को जारी है। इन दोनों को बीजेपी और कांग्रेस के लिए सम्मान की लड़ाई माना जा रहा है। एक ओर जहां बीजेपी विधानसभा चुनावों में हार झेल चुकी है, वहीं कांग्रेस बेहद उत्साहित है। जसदन में जहां बीजेपी को जीत मिली है वहीं, झारखंड में कांग्रेस आगे है।बता दें, जसदन विधानसभा सीट से विधायक कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके बाद वहां चुनाव हो रहे हैं। ताजा रुझान आने तक जसदन सीट पर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बावलिया जीत हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 19985 वोटों से जीत दर्ज की। कांग्रेस के अवसर नकिया दूसरे नंबर पर रहे।उधर, कोलेबिरा सीट से झारखंड पार्टी के विधायक इनोस एक्का को एक टीचर की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था। इसके बाद वहां हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट 1000 वोटों के साथ दूसरे चरण की गिनती के बाद आगे चल रहे हैं। कोलेबिरा में 20 राउंड की गिनती होनी है। काउंटिंग सिमडेगा कॉलेज में हो रही है। इस बीच झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल इंचार्ज ने ट्विटर पर पार्टी की जीत का भरोसा जताया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment