‘फ्रेंडलीज़ टैलेंट हंट-2018’ का रंगारंग कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित

लखनऊ: आज लखनऊ स्थित फ्रेंडलीज़ (लिटरेचर एवं फ़ूड) रेस्टोरेंट में ‘फिगो ग्रुप’ के सहयोग से एवं ‘मार्केट ब्रिज’ संस्था द्वारा प्रायोजित ‘फ्रेंडलीज़ टैलेंट हंट– 2018’ का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन नगर की प्रतिष्ठित संस्था ‘प्रतिष्ठा फिल्म्स  एंड मीडिया’ के संस्थापक मंडल द्वारा किया गया} कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न नृत्य एवं संगीत संस्थानों ने भाग लिया| जूनियर एवं सीनियर केटेगरी में लगभग १५० बच्चों ने अपनी संगीत एवं नृत्य कला का मनमोहक प्रदर्शन किया| ‘फ्रेंडलीज़ टैलेंट हंट– 2018’ संगीत विभाग में नगर के वयोवृद्ध संगीतकार आर.पी. श्रीवास्तव एवं सुप्रसिद्द गायिका सुनीता श्रीवास्तव एवं नृत्य विभाग में  लोकप्रिय नृत्य निदेशक विद्या भूषण एवं वेस्टर्न नृत्य के निपुण निर्देशक दीपक कपूर ने जज की भूमिका निभायी|इस कार्यक्रम में ममता सिंह, सुप्रसिद्ध गायिका राखी अग्रवाल, अदाकारा शालिनी सिंह, अमित शर्मा, दिव्य सेवा फाउंडेशन के संस्थापक दीपक महाजन, प्रवीन श्रीवास्तव, संजय जैन, सृजन फाउंडेशन के संस्थापक अमित सक्सेना, गैलेक्सी इवेंट्स की संस्थापिका चित्रा रस्तोगी, लक्षित सिन्हा, गौसिया खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और बच्चों एवं आयोजकों को अपना साधुवाद दिया| कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध व्यंग्यकार अखिल आनंद जी ने किया|

विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं के नाम निम्नवत हैं:

नृत्य (एकल)

राहुल द्विवेदी (प्रथम स्थान)

मोनिका प्रजापति (द्वितीय स्थान)

दिवेन्द्र आर्या (तृतीय स्थान)

नृत्य (जूनियर)

शौर्यान्शी कश्यप (प्रथम स्थान)

भव्या शाह (द्वितीय स्थान)

दीपक चौरसिया (तृतीय स्थान)

नृत्य (द्वीकल)

अंशिका एवं अनामिका (प्रथम स्थान)

करण एवं अंकुश (द्वितीय स्थान)

यश एवं विशाल (तृतीय स्थान)

गायन

दुर्गांश (प्रथम स्थान)

संकल्प चौधरी (द्वितीय स्थान)

नीलांचल पाण्डेय (तृतीय स्थान)

 

Related posts