येलो वेस्ट प्रदर्शनकारियों की संख्या क्रिसमस के पूर्व घटी

पैरिस। फ्रांस में राष्ट्रव्यापी ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनकारियों की संख्या प्रदर्शन के दौरान पहले के मुकाबले कम रही। इस दौरान सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। पिछले महीने शुरू हुए प्रदर्शन के बाद से यह 10वीं मौत है। क्रिसमस से पूर्व सप्ताहांत के दौरान पैरिस में सुबह यातायात सामान्य रहा और कुछ लग्जरी बुटीक को छोड़कर अधिकतर दुकानें खुली रहीं।हालांकि, पूर्व के शनिवारों में प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़पें भी देखने को मिली थीं। आर्क डी ट्रायंफ के निकट मौजूद करीब 20 प्रदर्शनकारियों में डेविड डेलब्रुयेरे भी शामिल थे जो लगातार पांचवीं बार प्रदर्शन में शामिल होने यहां आए थे। वहां मौजूद लोगों की कम संख्या को देखकर उन्हें निराशा हुई। डेविड (48) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह होने जा रहा है। पैरिस के पर्यटक इलाके मोनमाट्रे और सेक्रे कोयर बेसेलिका में करीब 200 प्रदर्शनकारी ही जुटे। पुलिस ने कहा कि दोपहर तक राजधानी में करीब 800 येलो वेस्ट प्रदर्शनकारी जुटे थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment